बिजली के ट्रांसफार्मर में भडक़ी आग, एक घंटे तक चला घटनाक्रम
बदरवास। जिले के इंदार थाना अंतर्गत कस्बे में एक बिजली के ट्रांसफार्मर में सोमवार सुबह अचानक से आग लग गई। यह आगजनी का सिलसिला करीब एक घंटे चला और इससे पूरे गांव व आसपास के क्षेत्रों की बिजली गायब हो गई। बताया जा रहा है कि ओवरलोड होने के कारण ट्रांसफार्मर में आगजनी की घटना हुई है।
जानकारी के मुताबिक इंदार गांव में आज सुबह पुल के पास लगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर से अचानक से आग की लपटें उठने लगी थी। यह आग करीब एक घंटे तक जलती रही। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने इसी टं्रासफार्मर से खेतों की मोटरों के लिए अवैध कनेक्शन दे रखे है। ऐसे में ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड हो गया और इस कारण से यह घटना हुई है। मामले की शिकायत बिजली कंपनी में की गई है, लेकिन अभी तक कोई निराकरण नही हुआ है।
