हाइवें की पुलिया से टकराया ट्रक, कांच को तोड़ खाई में गिरा हेल्पर
तीन घंटे की मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला
शिवपुरी। जिले के सुरवाया थाना अंतर्गत ग्राम खुटेला के पास हाइवें पर बीती रात एक ट्रक पुलिया से टकरा गया। हादसे में क्लीनर ट्रक का आगे का कांच फोडक़र खाई में गिर गया और चालक केबिन में करीब तीन घंटे तक फंसा रहा। मामले की सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सीमेंट की बोरियों से भरा ट्रक शिवपुरी से झांसी तरफ जा रहा था। जैसे ही ट्रक सुरवाया के पास से गुजरा तो वह खुटेला गांव के पास एक पुलिया से जा भिड़ा। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक चालक मनोज कुमार केबिन में फंस गया जबकि हेल्पर भागचंद्र आगे का कांच फोडक़र खाई में जा गिरा। मौके से निकल रहे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिस पर से घटनास्थल पहुंची सुरवाया पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है।
