सर्पदंश से दो साल की बालिका की मौत
बदरवास। जिले के बदरवास के ग्राम बारई में रक्षाबंधन पर्व पर आई एक महिला की दो साल की बेटी को सर्प ने डस लिया। परिजन आनन-फानन में बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मेघोनाबड़ा निवासी पिंकी पत्नी सचिन जाटव रक्षाबंधन पर अपने मायके ग्राम बारई आई थी। सोमवार सुबह ८ बजे पिंकी की दो साल की बेटी रियांशी सो रही थी, तभी उसे सोते समय एक सर्प ने डस लिया। परिजन तुरंत अस्पताल लेकर आए, लेकिन बेटी को बचा नही सके। मामले की सूचना पुलिस को दी जिस पर से पुलिस ने शव का पीएम कराया है। घटना से रक्षाबंधन का पर्व की खुशिंया मातम में बदल गई।
