शिवपुरी।

शिवपुरी नगर पालिका में चल रहे विवाद के बीच अब एक बड़ा धमाका हुआ है। नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के पति संजय शर्मा का एक 43 सेकंड का ऑडियो वायरल हो गया है, जिसने पूरे शहर की राजनीति में सनसनी फैला दी है।
इस ऑडियो में संजय शर्मा वार्ड क्रमांक 21 के पार्षद राजू गुर्जर से बहस कर रहे हैं। बातचीत के दौरान वे कहते हैं:
👉 “पूरी दुनिया की ताकत लगा लो, कुछ नहीं होगा। हनुमान जी नहीं, हनुमान जी के बाप की भी कसम खा लो।”
इस पर पार्षद बार-बार कहते हैं: “धमकाओ मत, धमकाओ मत…” — जो उन्होंने 18 बार दोहराया।
पार्षदों का फूटा गुस्सा, सोशल मीडिया पर हड़कंप
यह ऑडियो सबसे पहले पार्षद राजू गुर्जर ने अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट किया था, लेकिन कुछ ही देर बाद हटा लिया। हालांकि तब तक यह क्लिप वायरल हो चुकी थी और तेजी से शिवपुरी के व्हाट्सएप ग्रुप्स व सोशल मीडिया पेजों पर फैल गई।
ऑडियो में जिस भाषा का उपयोग किया गया है, उसने लोगों को चौंका दिया है। पार्षदों का आरोप है कि नगर पालिका को पर्दे के पीछे से संजय शर्मा चला रहे हैं और जनप्रतिनिधियों से इस तरह की धमकी देना लोकतंत्र का अपमान है।
बगावत पहले से जारी, अब आग में घी डालने जैसा
यह विवाद ऐसे समय सामने आया है जब नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा पहले ही भारी विरोध का सामना कर रही हैं। पिछले दिनों 20 से ज्यादा पार्षद करैरा के बगीचा सरकार मंदिर पर जाकर शपथ ले चुके हैं कि यदि अध्यक्ष को नहीं हटाया गया तो वे सामूहिक इस्तीफा देंगे।
भाजपा और प्रशासन बैकफुट पर
भाजपा ने स्थिति को काबू में लाने के लिए जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव और विधायक देवेंद्र जैन को जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन पार्षदों का गुस्सा अब भी बरकरार है।
कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने भी भाजपा पार्षदों से बैठक कर स्थिति को सुलझाने की कोशिश की थी।
अब इस वायरल ऑडियो ने मामले को और पेचीदा बना दिया है।
क्या गायत्री शर्मा की उल्टी गिनती शुरू?
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह ऑडियो क्लिप केवल एक वार्तालाप नहीं, बल्कि नगर सरकार के भीतर पनप रही असंतोष की जमीनी हकीकत है। पार्षदों का खुला विरोध, शपथ, और अब यह ऑडियो — तीनों मिलकर इशारा कर रहे हैं कि गायत्री शर्मा की कुर्सी अब खतरे में है।