October 12, 2025

आरक्षक भर्ती परीक्षा में हुए फर्जीबाड़े के मामले में पुलिस ने पकड़ा ५ वां आरोपी, एक अभी फरार


शिवपुरी। शिवपुरी जिले की सतनवाड़ा थाना पुलिस ने आरक्षक भर्ती परीक्षा २०२३ में हुए फर्जीबाड़े के मामले में एक और आरोपी को रविवार को पकडऩे की कार्रवाई की है। अभी तक मामले में ५ आरोपी पकड़े जा चुके है। जबकि एक आरोपी अभी फरार है।
सतनवाड़ा थाना प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में मोनू पुत्र पातीराम रावत निवासी ग्राम बाबड़ी थाना टैटरा सबलगढ़ मुरैना के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था। मोनू खुद अभ्यर्थी था, जिसने किसी साल्वर से लिखित परीक्षा दिलाई और खुद फिजिकल टेस्ट दिया। पुलिस ने रविवार को इस आरोपी को पकडऩे की कार्रवाई की है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है।
इस मामले में अब तक छह आरोपियों में से ५ गिरफ्तार हो चुके हैं। इससे पहले पुलिस ने अंकेश रावत पुत्र भूरा सिंह रावत, धर्मेन्द्र गुर्जर दोनों निवासी ग्राम बड़ी झूं थाना भितरवार, भूपेन्द्र सिंह गुर्जर पुत्र रामलखन सिंह निवासी ग्राम रजियावर थाना डबरा, साल्वर की व्यवस्था करने वाले आरोपी राजकुमार पासवान को बिहार से व आज मोनू रावत को पकड़ लिया है। पुलिस को अब रामनरेश गुर्जर की तलाश है।

https://Shivpuritezkhabar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page